सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. गर्मियों में नगर निगम द्वारा नागरिकों को भरपूर पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है. गुरूवार को पेयजल को लेकर बैठक कर विशेष दिशा निर्देश दिए गए. निगम के 21 अधिकारियों को पेयजल की हर समस्या से निपटने के लिए जिम्मेदारी देकर उनके मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं. साथ ही नागरिक निदान 1100 में संपर्क कर पानी की समस्या की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. वहीं 21 अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि, 24 घंटे के भीतर पेयजल संबंधी शिकायत को दूर किया जाए.

बता दें कि, आगामी गर्मी में पेयजल की समस्या आ सकती है, जिसको ध्यान में रखते हुए बैठक कर उस पर विशेष चर्चा कर रूपरेखा भी बनाई गई. अमृत मिशन के सहायक अभियंता शर्मा ने बैठक में जानकारी दी कि पानी की टंकियों के तीन चरणों मे इसपीएशन लेबल की जांच की जा चुकी है.लोगों को पर्याप्त पेयजल मिले इसकी तैयारियां कर ली गई है.

इसे भी पढ़ें- हो जाएं सावधानः कोरोना के नए वेरिएंट ने दी है दस्तक, WHO ने दी चेतावनी, कहा- सभी देश अलर्ट रहें…

वहीं बैठक में अपर आयुक्त चंद्रवंशी ने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक पर्याप्त मात्रा में पानी जा सके इसका भी इंतजाम किया जाए. अफसरों ने कहा कि यदि नलों में प्रेशर से पानी नहीं आ रहा है तो इसका मतलब लोग टुल्लू पम्प से पानी खींच रहे हैं. इस पर चंद्रवंशी ने नागरिकों से अनुरोध किया कि सभी के लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल जलवाहिनियों के माध्यम से भेजा जा रहा है. टुल्लू पम्प से पानी खींचने से दूसरों के हिस्से में पेयजल कम आएगा, इसलिए टुल्लू पम्पों का उपयोग ना किया जाए, साथ ही उन्होंने कहा कि कही गंदा पानी आ रहा हो तो तत्काल अधिकारियों के नम्बरों पर या निदान 1100 में शिकायत करें. तत्काल नया नल कनेक्शन देने की भी व्यवस्था उपलब्ध है.

इसे भी पढ़ें- OMG: 3 दिन में पी गए 18 करोड़ की शराब, टूटा 10 साल का रिकार्ड, मंत्री कवासी लखमा ने कहा- ये अच्छा काम है…

इसी के साथ ही निगम के सभी दस जोन के 19 अभियंताओं समेत निगम मुख्यालय के दो अधिकारियों को पेयजल की किसी भी समस्या से निपटने के जिम्मेदारी देते हुए उनके नाम और नम्बर सार्वजनिक किए गए हैं. नागरिक अपने जोन के अधिकारियों के नम्बर पर सम्पर्क कर पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए सम्पर्क कर सकते हैं.

जोन क्रमांक 1 के गजाराम कंवर, सहायक अभियंता, मो. नं. 9826206414, सागर ठाकुर , उप अभियंता , मो. नं. 9669458372,

जोन क्रमांक 2 के शत्रुघन देशलहरे , सहायक अभियंता, मो. नं. 7970003229 ,सतीश पटेल उप अभियंता , मो. नं. 7828094749,

जोन क्रमांक 3 के सुशील मोडेस्टर, सहायक अभियंता, मो. नं. 9926973174, रवि साहू उप अभियंता , मो. नं.9669424062,

जोन क्रमांक 4 के द्रोणी कुमार पैकरा, सहायक अभियंता, मो. नं.9926918382, गोपाल प्रधान, उप अभियंता मो. नं. 8085787591,

जोन क्रमांक 5 के कमलेश मिथलेश, सहायक अभियंता, मो.नं. 9425201179, अंकुर मिश्रा, उप अभियंता मो. नं. 7587471726,

जोन क्रमांक 6 के गिलहरे, सहायक अभियंता, मो. नं. 9302656349, सुधीर भट्ट, उपअभियंता, मो. नं. 7879136449,

जोन क्रमांक 7 के गोविंद बंजारे, सहायक अभियंता मो. नं. 9926781512

जोन क्रमांक 8 के पी.डी. घृतलहरे सहायक अभियंता, मो. नं. 7415004870, विक्रम सिंह ठाकुर उपअभियंता, मो. नं. 9669458372,

जोन क्रमांक 9 के इन्द्रकुमार चन्द्राकर सहायक अभियंता, मो. नं. 9425506358, जयनंदन डहरिया, उप अभियंता, मो. नं. 9179865353,

जोन क्रमांक 10 के फत्तेलाल साहू, सहायक अभियंता, मो. नं. 9893694793, निवृत्ति परमार, उप अभियंता, मो. नं. 9644743221,

मुख्यालय के बी. एल. चन्द्राकर, कार्यपालन अभियंता, मो. नं. 9301953236, पद्माकर श्रीवास, सहायक अभियंता, मो. नं. 7970003221 सार्वजनिक कर दिए हैं.