स्पोर्ट्स डेस्क- कोरोना काल की वजह से मौजूदा साल अब तक क्रिकेट के हर तरह के छोड़े बड़े आयोजन रद्द रहे, और अब क्रिकेट को धीरे-धीरे पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है अभी हाल ही में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले चल रहे हैं लेकिन स्टेडियम में दर्शक एक भी नहीं बिना दर्शकों के ही मुकाबले खेले जा रहे हैं। और काफी सतर्कता के साथ एहतियात बरतते हुए सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला गया, जो खत्म भी हो चुका है जिसमें वेस्टइंडीज ने बाजी मारी है और अब ऑस्ट्रेलिया भी क्रिकेट को पटरी पर लाने प्रयासरत है।
भारत के मौजूदा साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के बहुप्रतीक्षित दौरे के दौरान बिगबैस लीग के दसवें सीजन का आयोजन भी किया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को अपने देश की प्रमुख T-20 लीग के बारे में घोषणा भी कर दी है और 61 मैचों का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। इस कार्यक्रम के मुताबिक 3 दिसंबर को एडिलेड ओवल में एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेले जाने वाले मैच से बीबीएल की शुरुआत होगी।
इसी दिन से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुरू होगा आपको बता दें कि बीबीएल का फाइनल मुकाबला अगले साल 6 फरवरी को खेला जाएगा।
वहीं बात महिला बीबीएल की करें तो इसमें 59 मैच होंगे और यह टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से 29 नवंबर तक खेला जाएगा ।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर कहा है कि कोरोना वायरस के कारण गर्मियों के क्रिकेट शेड्यूल में बदलाव के लिए मजबूर होना पड़ सकता है, लेकिन आज की घोषणा 61 मैच की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।
कार्यक्रम के अनुसार बीबीएल में शुरू में 8 मैच रात के मैचों के आयोजन के बाद 5 दिन का रेस्ट लिया जाएगा क्योंकि इस बीच 11 से 15 दिसंबर के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में डे नाइट टेस्ट मैच खेला जाना है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा, तो वही सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अगले साल 3 से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बिगबैश लीग प्रमुख एलिस्टेयर डोबसन ने कहा है कि कोरोना वायरस पर लगातार निगरानी रखी जाएगी, हम सुरक्षित और सफल टूर्नामेंट के लिए संबंधित सरकारी एजेंसियों, बायो सिक्योर एनवायरमेंट के विशेषज्ञों, मैच स्थलों, क्लबों, खिलाड़ियों, प्रसारक और अपनी टीमों के साथ मिलकर काम करेंगे।
गौरतलब है कि लंबे समय से दुनियाभर में क्रिकेट के आयोजन बंद है जिसके बाद से अब धीरे-धीरे क्रिकेट को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है क्रिकेट के सभी बोर्ड आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा मैच कराने की कोशिश में जुटे हुए हैं जिससे ज्यादा नुकसान से बचा सके, वैसे भी कई क्रिकेट बोर्ड आर्थिक संकट से भी जूझ रही हैं, ज्यादातर क्रिकेट बोर्ड अपने घरेलू क्रिकेट टी-20 लीग को किसी भी कीमत पर कराने पर जोर दे रही हैं, क्योंकि इससे उन बोर्डों को और ज्यादा आर्थिक नुकसान की संभावना है।