शब्बीर अहमद, भोपाल। चीतों के बाद मध्य प्रदेश के जंगलों में किंग कोबरा लाने की तैयारी की जा रही है। जल्द केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और एनटीसीए को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद वन विभाग प्रोजेक्ट की तैयारी में जुट गया है।
मुख्यमंत्री ने राज्य वन्य प्राणी बोर्ड की बैठक में सभी वन्य जीवन को फिर से बसाने के प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे। जो पहले मध्य प्रदेश की धरती पर पाए जाते थे। इसी सिलसिले में अब मध्य प्रदेश की धरती पर किंग कोबरा लाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए महाराष्ट्र गुजरात से किंग कोबरा लाया जा सकता है।
बतादें कि, मध्य प्रदेश में किंग कोबरा के पुराने और संभावित रहवास स्थल का अध्ययन कराया जा रहा है। 18 से 20 फीट यानी 5 से 6 मीटर लंबा यह विशाल नागराज दूसरे छोटे सांपों को अपना भोजना बनाता है। गौरतलब है कि, किसी वन्यजीवों के ट्रांस-लोकेशन के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी लेना जरूरी है। इसी बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर वन विभाग यह प्रोजेक्ट तैयार कर रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m