सदफ हामिद, भोपाल। शिवराज सरकार प्रदेश के 10 वनमंडलों को बंद करने की तैयारी कर ली है। इन वनमंडलों को समाप्त कर नजदीक के दूसरे वनमंडलों में मर्ज किया जाएगा। वन विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। जल्दी ही इस पर निर्णय होने की संभावना है।

जिन वन मंडलों को बंद करने का प्रस्ताव है उनमें रायसेन, देवास उत्पादन वनमंडल, पश्चिम वनमंडल मंडला, पश्चिम वनमंडल बैतूल, खंडवा का सेंधवा, शहडोल, छिंदवाड़ा, सिवनी सहित अन्य वनमंडल शामिल हैं। प्रदेश में अभी 63 सामान्य और नौ उत्पादन वनमंडल हैं।

बताया जा रहा है कि शिवराज सरकार ने सभी विभागों को राजस्व बढ़ाने और खर्चों में कटौती के निर्देश दिए हैं। जिसकी वजह से वन विभाग ने अपने 10 पर मंडल बंद करने का निर्णय लिया है।

इसे भी पढ़ें ः जबलपुर आ रही दो फ्लाइटों को किया गया UP डायवर्ट, जानिए क्या है वजह