Bihar News: खगड़िया का दियारा इलाका आज भी विकास से दूर है. इसका प्रमुख कारण आवागमन की असुविधा है. आज भी बड़ी आबादी के आवागमन का साधन नाव ही है. चौथम दियारा क्षेत्र में बड़ी आबादी निवास करती है. यह आबादी मुख्य रूप से कृषि और पशुपालन पर निर्भर करती है.

पुल निर्माण का कार्य 

मक्का मुख्य फसल है, परंतु आवागमन की असुविधा के कारण इन्हें मक्का की उचित कीमत नहीं मिल पाती है. कई बार मौसम खराब रहने के कारण ये समय पर दूध बाहर नहीं भेज पाते हैं, क्योंकि नाव नहीं चलती है, इधर दियारा के विकास को लेकर बागमती नदी पर पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा है.

कार्य ने पकड़ा जोर

मालूम हो कि बागमती नदी के मालपा घाट और रोहियार घाट के बीच पुल निर्माण कार्य हो रहा है. बार-बार के व्यवधान के बाद पुल निर्माण कार्य अब जाकर जोर पकड़ा है. मालूम हो कि कभी तकनीकी अड़चन, तो कभी बागमती की बाढ़ के कारण पुल निर्माण कार्य में बाधा आती रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: रेहान खान का गया, औरंगाबाद, जहानाबाद में खौफ, बिहार पुलिस ने ऐसे दबोचा