रायपुर. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह 25 दिसंबर को सुबह 11 बजे होगा. इसके लिए पुलिस परेड ग्राउंड में भव्य तैयारियां की जा रही है. इस भव्य समारोह में लगभग 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. इससे पहले शपथ समारोह राजभवन के दरबार हॉल के होने वाला था.
बता दें कि मुख्यमंत्री सचिवालय से मंत्रियों की सूची सोमवार शाम तक राजभवन भेजी जाएगी. मुख्यमंत्री बघेल खुद सूची लेकर राज्यपाल से मिल सकते हैं. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भूपेश मंत्रिमण्डल के मंत्रियों को शपथ दिलाएंगी.
इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, डॉ. अस्र्ण उरांव और डॉ. चंदन यादव समेत कई नेता शामिल होंगे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद पुनिया लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा भी कर सकते हैं.