Rajasthan News: मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि प्रदेश में योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित कर इनका लाभ आमजन तक पहुंचाया जाये। मुख्य सचिव ने बुधवार को शासन सचिवालय में विभागीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए आयोजित शिविरों में आमजन को योजनाओं का लाभ प्रदान करें तथा इसके लिए सामूहिक प्रयास किये जाएं।
उन्होंने कहा कि समस्त जिला कलेक्टर जिलों में शिविरों का नियमित अवलोकन कर आमजन तक इनका अधिकाधिक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। मुख्य सचिव ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प अनुरूप ही विकसित राजस्थान के लिए कार्य योजना बनाई जाए एवं इस लक्ष्य को हासिल करने हेतु सभी टीम भावना के साथ कार्य करें।
उन्होंने समस्त विभागीय सचिवों को निर्देश दिए कि बड़ी योजनाओं की साप्ताहिक मॉनिटरिंग के साथ-साथ समयबद्ध रूप से प्रमुख लक्ष्यों को अर्जित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आमजन के विकास कार्य संवेदनशीलता के साथ प्राथमिकता से पूर्ण हों।
मुख्य सचिव ने विभागों में बेहतर समय प्रबंधन करने के लिए फाइलों का निस्तारण डिजिटल रूप से किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी विभाग कार्यों की समीक्षा के लिए डेशबोर्ड तैयार करें, जिससे कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करना आसान रहे। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय सूचनाओं को डिजिटल फॉर्मेट में तैयार रखा जाये। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को विभागीय उपलब्धियों के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिये।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बड़ा हादसा: अस्पताल में बॉयलर ब्लास्ट होने से 2 स्टॉफ झुलसे, 1 की हालत गंभीर
- ‘रोड पर एगो बल्ब नहीं…पिटाइए के मानेंगे का’, बिजली अधिकारी को फटकार लगाते हुए अनंत सिंह का VIDEO हुआ वायरल
- ओडिशा : ओडिशा मैट्रिक परीक्षा-2025 की तिथि घोषित
- बांग्लादेश इस्लामिक राष्ट्र बनेगा? अटॉर्नी जनरल चाहते हैं कि संविधान से ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द हटाया जाए
- Rajasthan Phone Tapping Case: गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा की किसी भी वक्त हो सकती है गिरफ्तारी