नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में आम आदमी को सस्ता खाना मुहैया कराने की दिशा में काम कर रही है. इस कड़ी में मुख्यमंत्री सड़क परियोजना में शामिल सभी 7 सड़कों पर आम आदमी कैंटीन खोले जाएंगे, जिनमें सस्ती दरों पर खाना मिलेगा.

लोक निर्माण विभाग ने इस सड़कों की डिजाइन तैयार करते समय सभी में आम आदमी कैंटीन का प्रावधान किया. यही नहीं इन सड़कों के डिजाइन को दिल्ली सरकार की ओर से मंजूरी मिल चुकी है. तमिलनाडु के अम्मा कैंटीन की तर्ज पर इन कैंटीन को खोला जाएगा. सबसे पहले पटपड़गंज के नरवाना रोड पर आम आदमी कैंटीन खोलने की तैयारी है.

सौ कैंटीन खोलने की योजना

दिल्ली में 100 आम आदमी कैंटीन खोलने की वर्ष 2015 में बनाई गई योजना को अब अमलीजामा पहनाने की तैयारी है. इन कैंटीन में  आम लोगों की जेब को ध्यान में रखते हुए केवल 10 रुपये प्लेट के हिसाब से खाना दिया जाएगा. यही नहीं हर दिन अलग-अलग प्रकार के भोजन परोसा जाएगा. सप्ताह में एक दिन कैंटीन को बंद रखा जाएगा.

हर दिन होगा अलग मैन्यू

कैंटीन में रोजाना अलग-अलग भोजन लोगों को परोसा जाएगा. सोमवार को कढ़ी चावल, 2 रोटी और सब्ज़ी दी जाएगी. वहीं मंगलवार को दाल-चावल 2 रोटी और सब्जी, बुधवार को राजमा चावल, 2 रोटी और सब्ज़ी, बृहस्पतिवार को कढ़ी चावल, 2 रोटी और सब्ज़ी, शुक्रवार को पनीर, 2 रोटी, सब्जी और चावल के अलावा शनिवार को चना चावल 2 रोटी और सब्जी परोसी जाएगी.