नितिन नामदेव, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री बजट के अंतिम प्रावधानों के लिए आज दूसरे दिन मंत्री स्तरीय बैठक में मंत्रियों के साथ उनके विभाग पर चर्चा करेंगे. होली के बाद मार्च के दूसरे सप्ताह में बजट सत्र आहुत किए जाने की संभावना है.

जानकारी के अनुसार, आज मुख्यमंत्री बघेल जिन मंत्रियों से चर्चा करेंगे, उनमें कवासी लखमा, अनिला भेंड़िया, रूद्र गुरु, शिव डहरिया और प्रेम साय टेकाम शामिल हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि बजट में नवंबर – दिसबर में होने वाली चुनावों को लेकर घोषणाएं शामिल की जा सकती हैं.

बता दें कि इस बार विधानसभा में ई- बजट पेश किया जाएगा. मुख्यमंत्री बघेल पोडियम पर परंपरागत बजट बुक पढ़ने के बजाय लैपटॉप या आईफोन से बजट घोषणाएं करेंगे. इसके साथ ही वे प्रदेश में कांग्रेस के पहले मुख्यमंत्री होंगे, जो लगातार पांचवा बजट पेश करेंगे.