रायपुर। धान खरीदी से पहले अरहर, मूंग और उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीदी की तैयारी शुरू हो गई है. किसान अरहर, मूंग और उड़द उत्पादक किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना का भी लाभ देगी, जिसके लिए पंजीयन कराना होगा. उड़द और मूंग की खरीदी 17 अक्टूबर से और अरहर की खरीदी 13 मार्च से की जाएगी.

20 केंद्रों को किया अधिसूचित

छत्तीसगढ़ सरकार ने खरीफ सीजन 2022-23 में प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान के अंतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अरहर, मूंग, उड़द की खरीदी के लिए राज्य ने 20 केंद्र बनाए है. शासन द्वारा अरहर एवं उड़द 6600 रुपए प्रति क्विंटल तथा मूंग 7755 रुपए प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य में खरीदी की जाएगी.

प्रति एकड़ 3 क्विंटल उड़द तो 4 क्विंटल मूंग की खरीदी

शासन के निर्देशानुसार, उड़द प्रति एकड़ 3 क्विंटल, मूंग प्रति एकड़ 4 क्विंटल और अरहर प्रति एकड़ 2 क्विंटल क्रय किए जाने की सीमा का निर्धारण की गई है. जिलों में खरीदी के लिए उपार्जन स्थल पर शासन से प्राप्त चेक लिस्ट यथा कांटा बाट, मॉइश्चर मीटर, जूट बारदाने, कम्प्यूटर, प्रिंटर, विद्युत, पानी, स्टेनशिल, कर्मचारी आदि की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है.

किसान 31 अक्टूबर तक करें अपना पंजीयन

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर विक्रय करने के साथ ही किसानों को मूंग, उड़द, अरहर लगाने पर 10,000 रुपए प्रति एकड़ राजीव गाँधी किसान न्याय योजना का भी लाभ मिलेगा. योजना के तहत लाभ लेने के लिए किसानों को नियत अवधि में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के पोर्टल पर 31 अक्टूबर तक पंजीयन कराना अनिवार्य होगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक