शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य आयोजन की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. समारोह में परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम से लेकर अन्य व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम में बस्तर सरगुजा के विद्यार्थी कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे.
राजधानी के पुलिस ग्राउंड में सुबह 9 से 11 बजे तक मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा. कमांडेंट 4th बटालियन सीओ रामकृष्ण साहू ने बताया की गणतंत्र दिवस की राज्य स्तरीय परेड की तैयारी 6 जनवरी से पुलिस मुख्यालय के आदेश पर शुरू कर दी गई है, जिसमें विभिन्न तरह के पैरामिलिट्री फोर्सेस शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस के प्लाटून हैं. इसके साथ ही एनसीसी के कैडेट, अश्वारोही दल और बैंड पार्टी भी शामिल है.इस तरह कुल 22 दल शामिल हैं. सीओ साहू ने बताया कि जिस तरीके से इनका चयन कर 6 जनवरी से सुबह और शाम तैयारी शुरू कर दी गई है, जिससे गणतंत्र दिवस के दिन अच्छा प्रदर्शन दे सके. गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले 24 तारीख को तैयारियों का अंतिम रिहर्सल किया जाएगा.