फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) ने IIFA 2024 में एक बड़ी घोषणा कर दिया है. उन्होंने फिल्म ’12वीं फेल’ (12th Fail) के प्रीक्वल की घोषणा कर दी है. इसका मतलब है कि दर्शकों को एक बार फिर से विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की सुपरहिट फिल्म का लुत्फ उठाने को मिलने वाला है. इतना ही नहीं, विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) ने अपनी नई टाइल की भी घोषणा की है, जिसका नाम ‘स्टार्टिंग फ्रॉम जीरो’ (Starting from zero) होगा. यह आधिकारिक तौर पर ’12वीं फेल’ का प्रीक्वल होगा.
विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) ने कहा कि कास्ट ’12वीं फेल’ (12th Fail) वाली ही रहेगी. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि यह फिल्म 13 दिसंबर के लिए भी शेड्यूल है. जहां एक बार फिर विक्रांत मैसी, मेधा शंकर, अंता वी जोशी और प्रियांशु चटर्जी से लेकर अंशुमान पुष्कर जैसे सितारे नजर आ सकते हैं. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
ऑस्कर के बारे में भी की बात
उन्होंने ’12वीं फेल’ (12th Fail) की ऑस्कर एंट्री पर भी प्रतिक्रिया दी है. विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) ने कहा, ‘मैं अवॉर्ड टाइप का व्यक्ति नहीं हूं. मैं भी यहां सिर्फ अपनी पत्नी अनुपमा की वजह से हूं.’ मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह कहने में सक्षम होना है, वाह, मैंने इसे बनाया है. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …
मालूम हो कि ’12वीं फेल’ (12th Fail) अनुराग पाठक की किताब ’12वीं फेल’ पर आधारित थी, जिसमें मनोज कुमार शर्मा (Manoj Kumar Sharma) की कहानी दिखाई गई थी, कि कैसे वह गरीबी से निकलकर आईपीएस अधिकारी बनने तक का सफर तय करते हैं. इस फिल्म में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने मनोज कुमार का किरदार निभाया था. इस फिल्म की भी काफी तारीफ हुई थी. फिलहाल दर्शक इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक