लखनऊ. अवैध बिल्डिंगों की सील खोलने का मामला सामने आया है. जहां विहित प्राधिकारी जोन-1 की मनमानी देखने को मिली है. जहां कानून को ताक में रखकर अवैध बिल्डिंगों की सील खोला गया है. इस घटना के सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
बता दें कि जोन-2 में पिछले कई साल से बिल्डिंग सील थी. वहीं LDA में सील खोलने के लिए बनी कमेटी के सहमति के बिना ही गोपनीय तरीके से निजी बिल्डर को बड़ा लाभ दिलाने के लिए विहित प्राधिकारी जोन-1 ने इस करतूत को अंजाम दिया है. वहीं जब इस बात की पोल खुल गई तो निजी विवेक का हवाला दिया.
घटना के सामने आने के बाद कहा जा रहा है कि विहित प्राधिकारी जोन-1 अपने पद का गलत इस्तेमाल करके बिल्डरों को फायदा दे रही है. जिसकी भनक सचिव को भी नहीं लगी. हालांकि, ये पहली दफा नहीं है जब जोन-1 की शिकायत सामने आई है. इससे पहले भी कई शिकायतें आ चुकी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें