नई दिल्ली। भारत की दो दिन की यात्रा के लिए अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सेंट एंड्रू एयर फोर्स बेस से भारतीय समायानुसार रविवार को रात 8.13 बजे उड़ान भरी. अपनी पत्नी मिलानिया ट्रंप, बेटी इंवाका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनार के साथ यात्रा कर रहे अमरीकी राष्ट्रपति सोमवार को सुबह 11.34 बजे अहमदाबाद में उतरेंगे.

अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद में दुनिया की सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम का लोकार्पण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ‘नमस्ते ट्रंप’ के जरिए लाखों लोगों को संबोधित करेंगे. इसके बाद आगरा के लिए रवाना होंगे, जहां वे ताजमहल का दीदार करेंगे.

दौरे के दूसरे दिन 25 फरवरी को दिल्ली पहुंचेंगे, जहां हैदराबाद हाउस में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमरीका और भारत से जुड़े मसलों पर चर्चा करेंगे. हालांकि, दोनों देशों के बीच व्यापारिक समझौते की गुंजाइश कम बताई जा रही है, लेकिन इस दौरान रक्षा और परमाणु उर्जा से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं.

डोनाल्ड ड्रंप ने अपनी रवानगी से पहले मीडिया से चर्चा में भारत के प्रवास के लिए उत्साह का प्रकट करते हुए कहा कि मैें लाखों-लाखों लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूं. प्रधानमंत्री मेरे दोस्त हैं, उन्होंने कहा है कि आयोजन बहुत बड़ा होने वाला है.