अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए देश के सबसे बड़े मिलिट्री अफसर को बर्खास्त कर दिया है. उन्होंने शुक्रवार देर रात सेना के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ (JCS) सी क्यू ब्राउन (Charles Q. Brown Jr) काे हटा दिया. राष्ट्रपति ट्रंप ने ब्राउन को पद से हटाने का ऐलान करते हुए कहा कि उनकी जगह अब रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डैन कैन लेंगे. JCS को हटाने की वजह अश्वेत आंदोलन बताया जा रहा है. ब्राउन ने ब्राउन एयरफोर्स (Air Force) के चीफ ऑफ स्टाफ रहते हुए 2020 के अश्वेत आंदोलन का सार्वजनिक तौर पर समर्थन किया था.

तेलंगाना के नागरकुरनूल टनल का हिस्सा धंसा, 7 मजदूर फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सेना के शीर्ष पद पर बड़ा फेरबदल किया है. उन्होंने जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ को पद से हटा दिया है. इसके अलावा 5 और शीर्ष अधिकारियों को भी बदला गया है.यह कदम शीर्ष सैन्य नेतृत्व में बड़े बदलाव का हिस्सा है.

Jammu & Kashmir: पुंछ सेक्टर में LOC पर लैंडमाइन ब्लास्ट, 1 जवान घायल

गौरतलब है कि जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ अमेरिका के रक्षा विभाग के सबसे सीनियर मिलिट्री लीडर्स का ग्रुप है. सीनियर मिलिट्री लीडर्स का ये ग्रुप राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री, होमलैंड सिक्योरिटी काउंसिल और नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल को सैन्य मामलों पर सलाह देता है. यूएस में आम तौर पर सरकार बदलने पर भी देश के शीर्ष सैन्य अधिकारी की भूमिका में कोई बदलाव नहीं किया जाता है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उन सभी अधिकारियों को हटा रहे हैं जो सेना में विविधता और समानता का समर्थन कर रहे हैं

‘मैं कृषि भवन में बैठने वाला कृषि मंत्री नहीं हूं…,’ पूसा कृषि विज्ञान मेले का शिवराज सिंह चौहान ने किया उद्घाटन, बोले- मैं किसान हूं और खेती को जीता हूं

इस फैसले के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया अकाउंट ट्रुथ पर लिखा “”मैं जनरल चार्ल्स ‘सीक्यू’ ब्राउन को हमारे देश के लिए उनकी 40 से अधिक वर्षों की सेवा के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, वो संयुक्त चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष पद पर भी हैं. वे एक अच्छे, सज्जन हैं और मैं उनके और उनके परिवार के लिए एक उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m