नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज चौथी पुण्यतिथि पर उनके समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.
इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय मंत्रियों और गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी वाजपेयी के समाधि स्थल पर पहुंचकर उन्हें नमन किया.

मोदी सरकार के मंत्रियों और भाजपा नेताओं के अलावा अटल बिहारी वाजपेयी के साथ काम कर चुके लोगों ने भी उनके समाधि स्थल पर पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान ‘सदैव अटल’ समाधि पर उनकी बेटी और दामाद भी मौजूद रहे.

अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. जनसंघ से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले अटल बिहारी वाजपेयी ने जनता पार्टी के विघटन के बाद 1980 में भाजपा की स्थापना की थी. वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे. तबीयत खराब होने की वजह से 16 अगस्त 2018 को उनका निधन हो गया.

इसे भी पढ़ें : श्रमवीर सम्मान 2022-23 : न्यू सर्किट हाउस में आज श्रमवीरों का सम्मान करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल