महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने की तैयारी तेजी से चल रही है. संगम नगरी में आयोजित होने वाले इस विशाल धार्मिक समागम के लिए कुल 25 अंतरराष्ट्रीय स्तर के मेगा इवेंट आयोजित किए जाएंगे. इन इवेंट्स को सफल बनाने के लिए 6 प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय इवेंट कंपनियों को लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
इसे भी पढ़ें : पर्यटकों जरा संभलकर… महाकुंभ पर ठगों की नजर, अधिकारियों को नहीं जानकारी! जान लें पूरी डिटेल नहीं तो…
इस आयोजन के तहत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष कार्यक्रम भी शामिल हैं. राष्ट्रपति महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) के आरंभ के बाद संगम नगरी का दौरा करेंगी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आयोजन की शुरुआत और समापन पर उपस्थित रहेंगे. राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ इस संबंध में तिथियों को लेकर बातचीत जारी है.
इसे भी पढ़ें : अब कुंभ में ना कोई बिछड़ेगा, ना गुम होगा : योगी सरकार की ये व्यवस्था होगी आपके साथ
2019 के दिव्य और भव्य कुंभ के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी ने दो बार संगम नगरी का दौरा किया था और पवित्र त्रिवेणी में स्नान भी किया था. तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी परिवार के साथ यात्रा की थी और रात में वहां ठहरे थे. इस बार एक दर्जन से ज्यादा देशों के राष्ट्राध्यक्ष और लगभग 150 देशों के डेलीगेट्स के लिए विभिन्न इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे, जिससे महाकुंभ 2025 का वैश्विक स्वरूप और भी प्रभावशाली होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक