देहरादून. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ चुकी हैं. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीएम धामी ने उनका स्वागत किया. सीएम धामी ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि नैसर्गिक सौंदर्य, आध्यात्मिक ऊर्जा, समृद्ध संस्कृति, शौर्य, पराक्रम और गौरवशाली परंपराओं से ओत-प्रोत देवभूमि उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के ‘रजत उत्सव’ के ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्रपति महोदया का आगमन समस्त उत्तराखण्डवासियों के लिए गर्व और सम्मान का विषय है.

बता दें कि राष्ट्रपति उत्तराखंड दौरे में सबसे पहले रविवार को हरिद्वार पहुंचेगी. हरिद्वार में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू योग गुरु स्वामी रामदेव के पतंजलि कॉलेज में दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.

इसे भी पढ़ें : 3 नवंबर को नैनीताल पहुंचेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कैंचीधाम में करेंगी दर्शन, अंतिम चरण में तैयारियां

राष्ट्रपति के प्रवास को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने बाहर से आने वाले वाहनों और स्थानीय लोगों के लिए एक रूट मैप तैयार किया है. ताकि घर से निकलने पर लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े.