Money Laundering Case: आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली (Delhi) के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुश्किलें बढ़ गई है. AAP नेता पर मुकदमा चलाने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने गृह मंत्रालय को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीतें 14 फरवरी को सत्येंद्र जैन पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) 2023 की धारा 218 के तहत मुकदमा चलाने राष्ट्रपति से अनुमित मांगी थी.

AAP नेता सत्येंद्र जैन की बढ़ी मुश्किलें, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची ED, जारी हुआ नोटिस

पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन पर दिल्ली सरकार में मंत्री पद पर रहते हुए शेल कंपनियों के एक नेटवर्क के जरिए अवैध धन इकट्ठा करने का आरोप है. अगस्त साल 2017 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज की गई एफआईआर) के बाद यह मामला सामने आया था.

‘महाकुंभ अब ‘मृत्यु कुंभ’ में बदला…’, सीएम ममता बनर्जी बंगाल विधानसभा में की टिप्पणी, यूपी सरकार पर लगाए आरोप

गौरतलब है कि गृह मंत्रालय ने कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय से मिली सामग्री के आधार पर, इस मामले में अभियोजन की मंजूरी देने के लिए जैन के खिलाफ पर्याप्त सबूत पाए गए हैं. अब मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन पर मुकदमा चलाने राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है.

रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को नोटिस; Youtube चैनलों पर फैली अश्लीलता पर क्या कर रही सरकार?

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपनी जांच में कई सबूत इकट्ठे किए हैं, जिसके आधार पर ये अनुरोध किया गया था. इस मामले में सोमवार 17 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली हाईकोर्ट का रूख किया था.

Mysore: प्लास्टिक कवर से ढका सिर और बंधे हुए हांथ-पैर… मैसूर में मैकेनिकल इंजीनियर ने खेली ‘खून की होली’, मां-पत्नी और बेटे की जान लेकर फंदे से लटका

प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में बताया कि अपराध में शामिल अपराध की आय की राशि के संबंध में नई जांच के आधार पर सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करनी है. जब तक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल नहीं किया जाता तब कोर्ट में चल रही सुनवाई पर रोक लगा दी जाए. हाईकोर्ट में इस मामले में अगली सुनवाई 3 मार्च होगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m