अमृतांशी जोशी,भोपाल। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) तीन मार्च को मध्य प्रदेश दौरे पर आ सकती हैं. सांची में अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन (International Dharma-Dhamma conference in Sanchi) में शामिल हो सकती है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मप्र सरकार की तरफ से न्योता भी दिया गया है. उद्घाटन समारोह में शामिल हो सकती है. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर अभी से तैयारियां शुरू की जा रही है. कल राज्यपाल से मुलाक़ात कर CM ने आगामी दौरों को लेकर जानकारी दी थी.

सिंधिया समर्थकों को खटक सकता है मंत्री का बयान: गोपाल भार्गव बोले- कांग्रेसियों से पूछना कितने में बिकोगे, चुनावी साल में कुकुरमुत्ता-झींगुर का करते हैं काम

एमपी विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू हो रहा है. चुनावी साल में शिवराज सरकार का यह आखिरी बजट होगा. इस बजट में कई लोकलुभावन घोषणाएं की जा सकती हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल से मुलाकात के दौरान बजट सत्र को लेकर भी चर्चा की होगी.

MP में धार्मिक आयोजन पर बवाल: देर रात दो पक्षों में जमकर पथराव, CSP और TI समेत तीन पुलिसकर्मी घायल, इलाका छावनी में तब्दील

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus