नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को पांच दिवसीय दौरे पर ओडिशा आएंगी, जहां वह तीन प्रमुख रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगी और राज्य में कई अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगी। एक बयान के अनुसार राष्ट्रपति मंगलवार को भुवनेश्वर पहुचेंगी, जहां वह पंडित रघुनाथ मुर्मू की नई प्रतिमा का अनावरण करेंगी और आदिम ओवर जरपा जाहेर का दौरा करेंगी।
4 दिसंबर को राष्ट्रपति जगन्नाथ मंदिर में दर्शन और पूजा के लिए पुरी जाएंगी। वह गोपबंधु आयुर्वेद महाविद्यालय की 75वीं वर्षगांठ समारोह में भी शामिल होंगी और ब्लू फ्लैग बीच पर नौसेना दिवस समारोह और परिचालन प्रदर्शन देखेंगी। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान ऑपरेशन ट्राइडेंट की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारतीय नौसेना के परिचालन प्रदर्शन को दिखाया जाएगा।
4 दिसंबर को राष्ट्रपति मुर्मू भारत की नौसेना की ताकत का शानदार प्रदर्शन देखेंगी, जिसमें 15 से अधिक जहाज और पनडुब्बियां, 40 से अधिक विमान, मरीन कमांडो (MARCOS) और भारतीय सेना के जवानों द्वारा प्रदर्शन, मिग-29K और हॉक लड़ाकू विमानों द्वारा हवाई युद्धाभ्यास, युद्ध अभ्यास, पनडुब्बी संचालन, उभयचर लैंडिंग और युद्धपोतों से रॉकेट फायरिंग शामिल हैं।
5 दिसंबर को राष्ट्रपति भुवनेश्वर में ओडिशा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 40वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी और नए न्यायिक न्यायालय परिसर का उद्घाटन भी करेंगी.
6 दिसंबर को राष्ट्रपति मुर्मू उपरबेड़ा के छात्रों और ग्रामीणों से बातचीत करेंगी। वह महिला महाविद्यालय, रायरंगपुर की छात्राओं और शिक्षकों से भी मिलेंगी। वह भुवनेश्वर में एजी चौक में बी.आर. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी और फिर पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा हवाई अड्डे से मयूरभंज के लिए रवाना होंगी।

7 दिसंबर को राष्ट्रपति मुर्मू की यात्रा समाप्त होगी, जहां वह जनजातीय अनुसंधान एवं विकास केंद्र, रायरंगपुर, दंडबोस हवाई अड्डा, रायरंगपुर और उप-मंडल अस्पताल, रायरंगपुर सहित कई परियोजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन करेंगी। 7 दिसंबर को अपनी यात्रा के अंतिम दिन, राष्ट्रपति तीन प्रमुख रेलवे लाइन परियोजनाओं बांगिरिपोसी-गोरुमहिसानी, बुरामारा-चाकुलिया और बादामपहाड़ केंदुझारगढ़ रेल लाइन की आधारशिला रखेंगी.
- दिल्ली से पटना लौटे राजद सुप्रीमो, लालू की एंट्री से गरमाई बिहार की सियासत, रोहिणी आचार्य ने किया था सनसनीखेज पोस्ट
- Kapil Mishra: दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ दर्ज FIR का मामला दिल्ली विधानसभा तक पहुंचा, स्पीकर ने पंजाब पुलिस को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
- पंजाब सरकार ने लिया 11 जिलों में स्पोर्ट्स मेडिकल सेंटर खोलने का फैसला, अब खिलाडियों का करियर नहीं होगा प्रभावित
- CG में युवती से गैंगरेप : बॉयफ्रेंड ने दोस्तों के साथ मिलकर गर्लफ्रेंड से किया सामूहिक दुष्कर्म, 112 वाहन का चालक भी आरोपी
- CG News : हाई कोर्ट ने पटवारी के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश पर लगाई रोक, राज्य शासन सहित सभी उत्तरवादियों से मांगा जवाब

