मथुरा/नोएडा. उत्तर प्रदेश में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मौदी का दौरा है. जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मथुरा प्रवास पर रहेंगी. तो वहीं पीएम मोदी ग्रेटर नोएडा में रहेंगे. दोनों के प्रवास को देखते हुए यूपी के लिए आज विशेष दिन है. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. राष्ट्रपति के दौरे से पहले डीजीपी और अपर मुख्य सचिव बुधवार को सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे. जानकारी के मुतबिक राष्ट्रपति निधिवन में पौधा लगाएंगी. इसके बाद वे गौ दान भी करेंगी. महामहिम प्रेसिडेंशियल ट्रेन से मथुरा पहुंचेंगी.
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति सुबह 8.30 बजे दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन से रवाना होंगी. सुबह 10 बजे वे वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी. इसके बाद सड़क मार्ग से राष्ट्रपति मथुरा जाएंगी. सात घंटे मथुरा-वृंदावन में बिताने के बाद शाम 5.15 बजे राष्ट्रपति मथुरा जंक्शन से ट्रेन में बैठेंगी और 6.45 बजे सफदरजंग रेलवे स्टेशन पहुंच जाएंगी.
इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपति मुर्मू के दौरे को लेकर तैयारियां तेज, प्रेसिडेंशियल ट्रेन से मथुरा पहुंचेंगी महामहिम, डीजीपी, जीएम और डीआरएम लेगें व्यवस्थाओं का जायजा
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नोएडा आएंगे. वे सुबह 9:30 बजे ग्रेटर नोएडा में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 का उद्घाटन करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे. यह ट्रेड शो 25 से 29 सितंबर तक चलेगा, जिसका विषय “Ultimate Sourcing Begins Here” है. यहां हस्तशिल्प, वस्त्र, चमड़ा, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और आयुष जैसे प्रमुख क्षेत्रों का प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही, उत्तर प्रदेश की कला, संस्कृति और व्यंजन भी प्रदर्शित होंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें