कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) मध्यप्रदेश के ग्वालियर पहुंच गई हैं. महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन पर राष्ट्रपति का स्वागत किया गया. सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मिनिस्टर इन वेटिंग प्रदेश के जल संसाधन और ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने आगवानी की. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने भी स्वागत किया. द्रौपदी मुर्मू ने एयरफोर्स स्टेशन से एयरपोर्ट पर 5 मिनट तक विजिट किया, फिर वहां से जयविलास पैलेस के लिए रवाना हो गईं.
जयविलास पैलेस जाएंगी राष्ट्रपति
दरअसल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाराजा सर जीवाजीराव सिंधिया म्यूजियम जयविलास पैलेस जायेंगी. जयविलास पैलेस में म्यूजियम की लाइनेज गैलरी, मराठा गैलरी, इंडस्ट्रीयल गैलरी और प्रदर्शनी सहित दरबार हॉल का अवलोकन करेंगी. राष्ट्रपति मूर्मू पैलेस में भोजन भी करेंगी.
इन जगहों पर विजिट करेंगी द्रौपदी मुर्मू
वे दोपहर 2.40 बजे IIITM पहुंचेगी. राष्ट्रपति मुर्मु यहां पहुँचने के बाद स्लम एरियाज के 10 बच्चों को ट्रिपल आईटीएम के स्टूडेंट ज्ञान मूवमेंट के तहत पुस्तकें भेंट करेंगी. ट्रिपल आईटीएम के बॉयज हॉस्टल की आधारशिला भी रखेंगी. परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व चेयरमेन पद्मविभूषण डॉ. अनिल काकोडकर को डॉक्टर ऑफ साईंस की मानद उपाधि से विभूषित करेंगी. राष्ट्रपति सायं 5 बजे एयर फोर्स स्टेशन से विमान द्वारा ग्वालियर से जयपुर के लिये प्रस्थान करेंगी.
जयविलास पैलेस में सात्विक भोजन करेंगी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जयविलास पैलेस में होने वाला लंच खास होगा. राष्ट्रपति को ओडिशा की खास डिश परोसी जाएगी. ओडिशा की संतुला डिश खाएंगी. जय विलास पैलेस में यह डिश पहली बार बनाई जा रही है. डिश को लेकर सिंधिया परिवार के जयविलास पैलेस के शाही खानसामा को विशेष निर्देश दिए गए हैं. राष्ट्रपति भवन से जारी डाइट प्लान को भी फॉलो किया जाएगा. पूरा खाना बिना अदरक लहसुन प्याज से तैयार होगा. हल्दी वाला गाय का दूध, मल्टीग्रेन ब्रेड सैंडविच और ग्रीन टी भी मैन्यू में शामिल की गई है.
लंच में ये रहेंगे मौजूद
इस लंच में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ कुछ अन्य शख्सियत भी शामिल होंगे. जय विलास पैलेस के बैंक्वेट हॉल में लंच की व्यवस्था की गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक