वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय का 10 वां दीक्षांत समारोह 1 सितंबर को होने जा रहा है. दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. यूनिवर्सिटी प्रशासन कार्यक्रम की तैयारी में जुटा हुआ है. इस दसवें दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 2021-22 की विभिन्न परीक्षाओं‎ और पत्रोपाधि में मेरिट सूची में प्रथम स्थान पाने वाले स्टूडेंट्स शामिल होंगे. साथ ही ऐसे शोधार्थी जो 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2022 के बीच ‎पीएचडी उपाधि के लिए पात्र पाए गए हैं वे भी शामिल होंगे.

दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों 28 ‎शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि और 76 विद्यार्थियों को स्वर्ण मंडित‎ पदक दिया जाएगा. इसमें विश्वविद्यालय पदक, चांसलर पदक और दानदाता पदक शामिल हैं. 76 में से 72 छात्रों को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक दिया जाएगा.

हर साल की तरह इस बार भी स्वर्ण पदक में छात्राओं ने अपना दबदबा बरकरार रखा है. इस बार 45 छात्राओं को स्वर्ण पदक मिलेंगे. वहीं स्वर्ण पदक हासिल करने में 31 छात्र ही कामयाब रहे हैं. कार्यक्रम की तैयारियों में विश्वविद्यालय प्रशासन जुटा है. साथ ही पुलिस ने भी राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए पुलिस जवान तैनात कर रही है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें