भुवनेश्वर. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 8 जुलाई को शाम करीब 5 बजे ब्रह्माकुमारीज के शांत आध्यात्मिक शिक्षा केंद्र, भुवनेश्वर उप-क्षेत्र का उद्घाटन करेंगी. इसका नाम डिवाइन रिट्रीट सेंटरह्व रखा गया है और यह निकटवर्ती मेंढासाल ग्राम पंचायत के हरिडमडा गांव में चंदका रिजर्व फॉरेस्ट के समीप स्थित है.
इसके साथ ही वह ओडिशा में ह्यमिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवनशैली) के राज्यव्यापी शुभारंभ की घोषणा करेंगी, जो पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवनशैली की ओर व्यक्तिगत और सामुदायिक कार्रवाई को बढ़ावा देने के लिए भारत के नेतृत्व में एक वैश्विक जन आंदोलन है. यह जानकारी यहां ब्रह्माकुमारीज की ओर से आयोजित एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी.
बताया गया है कि ब्रह्माकुमारी संगठन अपनी गहन आध्यात्मिक विरासत के साथ हमेशा अस्सी से अधिक वर्षों से आशा और ज्ञान की किरण रहा है, जो शांति, सद्भाव और स्थायी जीवन के मूल्यों को बढ़ावा देता है. भुवनेश्वर ब्लॉक में ब्रह्माकुमारीज के एक विशाल परिसर, डिवाइन रिट्रीट सेंटर का उद्घाटन भी एक अभयारण्य में आध्यात्मिक जीवन की शुरूआत का प्रतीक है, जो समृद्ध वनस्पतियों और जीवों से भरा है, जो उन सिद्धांतों को दशार्ता है जिन्हें हम आज मना रहे हैं. यह रिट्रीट सेंटर एक शांत और प्रेरणादायक वातावरण प्रदान करता है जहां व्यक्ति प्रकृति के साथ फिर से जुड़ सकते हैं, अपनी आत्माओं को फिर से जीवंत कर सकते हैं और विभिन्न रिट्रीट कार्यक्रमों के माध्यम से खुद को सशक्त बना सकते हैं. यह एक ऐसी जगह है, जहां लोग शांति, सांत्वना और मार्गदर्शन पा सकते हैं, जो आध्यात्मिक कल्याण और पर्यावरण संरक्षण के बीच गहरे संबंध को मजबूत करता है. यहां समारोह की शुरूआत औपचारिक स्वागत, मोमबत्ती जलाने और एक पेड़ लगाने से होगी.
- Bihar News: बक्सर पहुंचे वरिष्ठ आईपीएस विकास वैभव, लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के तहत करेंगे ‘युवा संवाद’
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 11 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 11 January Horoscope : इस राशि के जातकों के पारिवारिक जीवन में बनी रहेगी खुशियां, जानें आज का दिन कैसा रहेगा …
- 11 जनवरी महाकाल आरती: मस्तक पर चंद्र सिंदूर अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट