राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड के दौरे पर आ रही हैं. इसे लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा, यातायात और व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी सक्रिय हैं. राष्ट्रपति 3 नवंबर को हल्द्वानी स्थित आर्मी हेलीपैड पर पहुंचेगी. यहां से वे सड़क मार्ग से नैनीताल राजभवन के लिए रवाना होंगी. फिर अगले दिन 4 नवंबर को वे कैंची धाम मंदिर में दर्शन करेंगी.
इसके अलावा राष्ट्रपति कुमाऊं विश्वविद्यालय में छात्र-छात्रओं को उपाधियां प्रदान करेंगी. बता दें कि 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य गठन को 25 साल हो जाएंगे. राज्य स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं.
इसे भी पढ़ें : उत्तराखण्ड रजत जयंती समारोह की तैयारियों का मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने लिया जायजा, PM मोदी के दौरे को लेकर अधिकारियों दिए ये अहम निर्देश
राज्य सरकार इस वर्ष को रजय जयंती वर्ष के रूप में मना रही है. इसी कड़ी में दो दिवसीय विशेष सत्र का भी आयोजन किया गया है. जिसे राष्ट्रपति संबोधित करेंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

