draupadi Murmu: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाली हैं। अगले साल बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच के स्थापना के सौ साल हो रहे हैं। राष्ट्रपति के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए पटना पहुंचेंगी।

जानकारी के मुताबिक, आगामी 25 फरवरी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक दिवसीय दौरे पर बिहार आएंगी। शताब्दी समारोह के दौरान वह पीएमसीएच के नए भवन का लोकार्पण करेंगी। आगामी 24 और 25 फरवरी को पीएमसीएच के शताब्दी समारोह का आयोजन पटना के बापू सभागार में किया जाएगा।

दुनिया के सबसे दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल

इस कार्यक्रम में देश और विदेश से काफी संख्या में पूर्ववर्ती छात्रों के भी शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बता दें कि पीएमसीएच की स्थापना 1874 में टेंपल मेडिकल स्कूल के रूप में हुई थी, लेकिन समय के साथ इसका स्वरूप बदलता गया। पीएमसीएच को 5462 बेड की सुविधा के साथ दुनिया के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल के रुप में विकसित किया जा रहा है।

खर्छ होंगे 5 हजार करोड़ से अधिक रुपए

जानकारी के मुताबिक, पीएमसीएच के पुनर्विकास पर साल 2028 तक तीन चरणों में पांच हजार करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी। देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के रूप में विकसित किए जा रहे इस अस्पताल के भवन की छत पर हेलीपैड बनाया जा रहा है ताकि जरुरत पड़ने पर पीएमसीएच की छत पर एयर एम्बुलेंस उतारा जा सके।

ये भी पढ़ें- Begusarai Crime: बेगूसराय में गला काटकर युवक की निर्मम हत्या, शरीर का धड़ खोजने में जुटी पुलिस