राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मध्य प्रदेश दौरे का आज दूसरा दिन है। वे आज स्वच्छता के लिए श्रमदान करेंगी। साथ ही स्वच्छता मित्रों को सम्मानित भी करेंगे। राष्ट्रपति महोदया उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन भी करेंगी।
- राष्ट्रपति सुबह 10.10 बजे ग्राम ढेंडिया स्थित होटल रुद्राक्ष परिसर पहुंचेगी
- स्वच्छता में योगदान देने वाले कर्मठ सफाई-मित्रों से संवाद करेंगी
- स्वच्छता पखवाड़े संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगी
- सफाई मित्र सम्मेलन और स्वच्छता मित्रों को सर्टिफिकेट वितरित करेंगी
- कार्यक्रम में उज्जैन-इंदौर सिक्सलेन का भूमिपूजन वर्चुअली करेंगी
- 11.05 बजे राष्ट्रपति कार्यक्रम को संबोधित करेंगी
- 11.40 बजे राष्ट्रपति का महाकाल लोक के नन्दी द्वार पर आगमन होगा
- नन्दी द्वार पर राष्ट्रपति महोदया का स्वागत स्वस्ति वाचन एवं शंख वादन से होगा
- ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर के दर्शन, पूजन-अर्चन कर जलाभिषेक करेंगी
- दर्शन के बाद मंदिर परिसर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत श्रमदान करेंगी। कोटि तीर्थ पर राष्ट्रपति का फोटो सेशन होगा
- 12.10 बजे राष्ट्रपति श्री महाकाल लोक का भ्रमण करेंगी
- मूर्ति बना रहे शिल्पकारों से त्रिवेणी सभा मण्डपम में संवाद करेंगी
- दोपहर 12.50 बजे उज्जैन हेलीपेड से देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगी
- 3.30 बजे इंदौर में दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इसके बाद शाम 4.55 बजे इंदौर से रवाना होंगी।
CM मोहन के आज के कार्यक्रम
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज उज्जैन जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सुबह 9:50 बजे देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट इंदौर से हेलीपेड डीआरपी लाइन, उज्जैन आगमन होगा।
- 10 बजे ग्राम देंडिया, उज्जैन आगमन
- 10.20 बजे स्वच्छता कर्मी सम्मान समारोह, सफाई मित्रो का सम्मान, इंदौर-उज्जैन 06 लेन सड़क परियोजना का भूमिपूजन
- 11.20 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन आगमन एवं आरक्षित
- 12.50 बजे हेलीपेड डीआरपी लाइन, उज्जैन से देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट इंदौर आगमन/आरक्षित
- 3.20 बजे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के हीरक जयंती समारोह के अवसर पर “14वें दीक्षांत समारोह”
- 4.30 बजे देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट इंदौर आगमन
- 4.55 बजे राष्ट्रपति महोदया का देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट इंदौर से प्रस्थान
- 5.10 बजे एयरपोर्ट इंदौर से स्टेट हैंगर भोपाल आगमन
- 5.40 बजे अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल
ग्वालियर दौरे पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। वे दोपहर 12:00 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। दोपहर 3:00 बजे जयविलास पैलेस में लोगों से मुलाकात करेंगे। शाम 4:00 बजे होटल रेडिसन में आगामी 6 अक्टूबर को ग्वालियर में भारत बांग्लादेश T20 मुकाबले को लेकर एमपीसीए की बैठक में शामिल होंगे। शाम 5:00 बजे स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम में शामिल होने बीएसएनल ऑफिस पहुंचेंगे। शाम 6:00 बजे महाराज बाड़ा पहुंचकर उर्स कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद देर रात ग्वालियर रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
शिवेंद्र चौधरी आज आएंगे ग्वालियर
शिवेंद्र चौधरी, ओलंपिक में कांस्य पदक और एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर आज ग्वालियर आएंगे। द्रोणाचार्य अवार्डी भारतीय हॉकी टीम के सहायक प्रशिक्षक शिवेंद्र चौधरी दोपहर 12 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनके ग्वालियर आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा। स्वागत के बाद रैली के रूप में शिवेंद्र चौधरी को एयरपोर्ट से उनके निवास स्थान तानसेन नगर तक पहुंचाकर मिष्ठान का वितरण किया जाएगा।
बुधनी में कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ में आज कांग्रेस हल्ला बोलेगी। आज बुधनी में सुबह 11 बजे कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा निकलेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता किसानों के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर निकलेंगे। यह यात्रा पीसीसी चीफ के नेतृत्व में निकाली जाएगी। इस यात्रा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह भी शामिल होंगे। आपको बता दें कि कांग्रेस की सरकार से सोयाबीन 6000, मक्का 3100, गेहूं का समर्थन मूल्य 3250 रुपए करने की मांग है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक