– रेणु जोगी ने कहा- मैं तो मीरा की भक्त हूँ

रायपुर- राष्ट्रपति चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा में वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है….मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, संसदीय सचिव अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, प्रेमप्रकाश पांडेय, नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव समेत तमाम मंत्रियों और विधायकों ने वोट डाला.

वोट के पहले राष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के प्रतिनिधि अजय चंद्राकर और यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार के प्रतिनिधि टी एस सिंहदेव की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला गया, जहां चुनाव आयोग द्वारा भेजी गई मतदान सामग्री रखी गई थी….

वोट डालने के पहले विधानसभा भवन में नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव के कमरे में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें वोट डालने के पहले बरती जाने वाली तमाम सावधानियों की जानकारी दी गई….


इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री अजय चंद्राकर और उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने कहा कि बीजेपी की सदस्य संख्या से ज्यादा वोट रामनाथ कोविंद के पक्ष में पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक अपनी अंतरआत्मा की आवाज पर वोट डाल रहे है.

वोट डालने विधानसभा पहुंची कांग्रेस विधायक रेणु जोगी पर बीजेपी विधायकों ने चुटकी ली तो उन्होंने दो टूक कहा- मैं तो मीरा की भक्त हूँ.