रायपुर-  राष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने छत्तीसगढ़ के बीजेपी सांसदों और विधायकों से समर्थन मांगा है. सीएम हाउस में आज हुई बैठक में रामनाथ कोविंद, केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली, मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह समेत सत्ता और संगठन के तमाम आला नेताओं की मौजूदगी थी. प्रदेश के बीजेपी सांसदों- विधायकों से हुई चर्चा के दौरान कोविंद ने राष्ट्रहित में काम किए जाने की अपनी प्राथमिकता के बारे में जानकारी दी.

सीएम हाऊस में हुई बैठक में रामनाथ कोविंद ने कहा कि-

राष्ट्रपति बनने के बाद मैं संगठन से मिले संस्कार के तहत अपने दायित्वों का निर्वहन करूंगा. राष्ट्रहित की भावना सर्वोपरी होगी. शिक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा आधुनिक करते हुए निचले स्तर तक बढ़ावा देने की होगी. मैं आप सबका सहयोग एवं आशीर्वाद के लिए यहां पर आया हुआ हूं.  इस राज्य से मेरा बहुत पुराना नाता रहा है. बिलासपुर, जगदलपुर और सरगुजा से भलीभांति परिचित हूं और यदाकदा आते रहा हूं. मैं राज्यसभा और अन्य पदों पर अपने दायित्वों का निर्वहन किया हूं.  मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को पार्टी ने यह अवसर दिया है यह मेरे लिए बड़ी बात है.  मैं संविधान की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए कार्य करूंगा.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा-

यह बड़ी बात है कि बीजेपी में आम कार्यकर्ता देश के सर्वोच्च पद तक पहुंच सकता है. जिस प्रकार से सामान्य पृष्ठभूमि से आकर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने और अपने दायित्वों को बखूबी निभा रहे हैं. उसी तरह रामनाथ कोविंद सामान्य परिवार से आकर राष्ट्रपति बनेंगे. यह कोई विशेष बात नहीं है, परंतु बड़ी पार्टी होने के बाद भी जीत सुनिश्चित होना जानते हुए भी रामनाथ कोविंद की महानता है कि अपने आप को साधारण और सामान्य कार्यकर्ता मानते हुए आप सबसे मिलने आए हैं. उन्होंने कहा कि मतदान के समय 1 नंबर को ध्यान रखेंगे. आज के एतिहासिक दिन मेरीआप से आपेक्षा है कि रामनाथ कोविंद को पूरा समर्थन देंगे.

 

 

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर कहा कि-

रामनाथ कोविंद पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के प्रवास पर आ चुके हैं.  वे सांसद कमलभान सिंह के घर एक विवाह समारोह में आए थे.  वहां पर मुलाकात के बाद हमारे अनुरोध पर हमर छत्तीसगढ़ का कार्यक्रम देखने पहुंचे. आज हमारे लिए भी एतिहासिक है कि हमारे और अब हमें आपेक्षा है कि वे राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. वे प्रदेश के हितों को वहां से ध्यान रखेंगे.  उन्होंने कहा कि अरूण जेटली ने जिस प्रकार हमें 1 नंबर की ओर ध्यान दिलाया एसे भी सभी को ध्यान रखे.  कभी-कभी मतदान करने के बाद भी हमसे गलती हो जाती है.  पिछली बार भी देश में लगभग 32 सदस्यों के मत रद्द हुए थे.  शुक्र है कि छत्तीसगढ़ से कोई मत रद्द नहीं हुआ.

 बीजेपी प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने कहा-

बैठक के बाद शिवरतन शर्मा ने कहा कि हम संगठित है. हमारा वोट कहीं और जाने का सवाल ही नहीं है. हमारी बातचीत कांग्रेस के निंलबिंत और निर्दलीय विधायकों से भी हो रही है. वोट हम सबसे मांगेगे.  हमारी संख्याबल से ज़्यादा वोट मिलने की उम्मीद है.