नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त नसीम जैदी इसकी घोषणा की. 17 जुलाई को राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होगी. 20 जुलाई को मतगणना की जाएगी.

जैदी ने बताया कि चुनाव सीक्रेट बैलेट से होगा. पार्टियां व्हिप नहीं जारी कर पाएंगी. इस चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 14 जून 2017 को होगा. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 जून 2017  है. 29जून को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी. जबकि 1 जुलाई तक नाम वापिस लिए जा सकते हैं.

 

चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. विपक्ष साझा उम्मीदवार बनाकर लड़ने की रणनीति पर काम कर रहा है. इसलिए विपक्ष ने एक उप समूह गठित किया है. इसकी बैठक एक सप्ताह के भीतर होगी.