लखनऊ. भारत कल अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. इसी कड़ी में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या राष्ट्रपति पुरस्कार की घोषणा की गई. जिसमें उत्तर प्रदेश के 18 अफसरों, कर्मचारियों को राष्ट्रपति वीरता पदक (President Gallantry Medal 2026) से सम्मानित किया जाएगा. राष्ट्रपति द्वारा वीरता पदक की घोषणा की गई है.

इन्हें मिलेगा सम्मान-

  • एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह
  • एडिशनल एसपी राकेश
  • डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही
  • डिप्टी एसपी रजनीश कुमार उपाध्याय
  • इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश सिंह
  • इंस्पेक्टर संतोष कुमार
  • इंस्पेक्टर अमीत
  • एसआई सौरभ मिश्रा
  • एसआई अतुल चतुर्वेदी

इसे भी पढ़ें : भारत सरकार ने की Padma Awards 2026 की घोषणा, यूपी के चिरंजी लाल यादव को कला के क्षेत्र में मिलेगा सम्मान

  • एसआई प्रदीप कुमार सिंह
  • एसआई यशवंत सिंह
  • एसआई जरार हुसैन
  • एसआई सुनील सिंह
  • हेड कांस्टेबल कविंद्र
  • हेड कांस्टेबल बैजनाथ राम
  • हेड कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह
  • हेड कांस्टेबल सुशील कुमार सिंह
  • कांस्टेबल कुणाल मलिक

केंद्रीय गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक इन सम्मानों में कुल 125 वीरता पदक शामिल हैं. वीरता पुरस्कारों में से अधिकांश में 45 कर्मियों को जम्मू-कश्मीर क्षेत्र से, 35 कर्मियों को वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित क्षेत्रों से, पांच कर्मियों को पूर्वोत्तर से और 40 कर्मियों को अन्य क्षेत्रों से उनके वीरतापूर्ण कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है. वीरता पदक प्राप्त करने वालों में चार अग्निशमन सेवा के बचावकर्मी भी शामिल हैं.

जम्मू कश्मीर को सबसे ज्यादा पदक

राज्यों में जम्मू कश्मीर पुलिस को सर्वाधिक 33 वीरता पदक मिले हैं. इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस को 31, उत्तर प्रदेश पुलिस को 18 और दिल्ली पुलिस को 14 वीरता पदक प्रदान किए गए हैं. वहीं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) एकमात्र ऐसा बल है, जिसे 12 वीरता पदक मिला है.