Gorakhpur News. बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी आदित्या यादव को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया. 13 वर्षीय आदित्या यूपी की गोरखपुर की रहने वाली हैं. यह पुरस्कार कई बैडमिंटन की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रोशन करने पर मिला है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुरस्कार पाने पर आदित्या को बधाई दी है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बधाई दी. उन्होंने लिखा, ”राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा नई दिल्ली में गोरखपुर, निवासी बैडमिंटन खिलाड़ी कुमारी आदित्या यादव को खेल श्रेणी में ”प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2024” से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई. आदित्या ने अपनी खेल प्रतिभा और जीवटता से उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया है. उनकी यह उपलब्धि अनेकानेक बच्चों और युवाओं के लिए अप्रतिम प्रेरणा है. उन्हें उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं.

इसे भी पढ़ें – Weather News : उत्तर प्रदेश में चल रही शीतलहर, भारी ठंड और घना कोहरा का अलर्ट जारी

बता दें कि सोमवार को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार असाधारण क्षमता वाले 19 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पुरस्कार के रूप में इन्हें एक लाख रुपए, पदक, प्रमाणपत्र आदि दिया गया. मंगलवार को पीएम हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन बच्चों से मुलाकात करेंगे. बता दें कि गोरखपुर की आदित्या दूसरी बार प्रधानमंत्री से मिलेंगी. इसके पहले 2022 में डेफ ओलंपिक्स में मेडल जीतने के बाद पीएम ने उन्हें सम्मानित किया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक