लखनऊ. शानदार जल प्रबंधन के लिए उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय जल अवार्ड से सम्मानित किया गया है. राष्ट्रपति मुर्मु ने एसीएस नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव और हाउसिंग कमिश्रर डॉ बलकार सिंह को मंगलवार को राष्ट्रीय जल पुरस्कार से सम्मानित किया है. राष्ट्रीय जल पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ राज्य की श्रेणी में उत्तर प्रदेश को दूसरा स्थान मिला है. 2023 में जल संरक्षण, जल प्रबंधन की दिशा में किए गए शानदार कार्यों के लिए प्रदेश ने ये उपलब्धि अर्जित की है.
जल जीवन मिशन के तहत यूपी में हुए कार्यों को सराहना भी की गई है. यूपी की ओर से नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव और आवास आयुक्त बलकार सिंह ने ये पुरस्कार ग्रहण किया. यूपी ने 2023 में सबसे तेजी के साथ 17 हजार 900 गांवों को हर घर जल मिशन के तहत जल पहुंचाया. प्रदेश में 6000 से ज्यादा चेक डैम और 1000 तालाब सिंचाई के लिए बनाए गए 31 हजार 360 सरकारी भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचनाएं बनाई गई.
बता दें कि यूपी के 34 शहरों के औसत भू जल स्तर में सुधार हुआ है. यूपी में 17 हजार 279 अमृत सरोवरों का निर्माण किया गया है. 27 हजार 368 पारंपरिक जल निकायों के पुनरोद्धार का काम किया गया है. 22 अक्टूबर 2024 तक 2 करोड़ 27 लाख 77 हजार 194 ग्रामीण ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन दिया गया है.
सीएम योगी ने दी बधाई
सीएम योगी ने इस उपलब्धि के लिए प्रदेशवासियों को बधाई दी है. उन्होने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा आज नई दिल्ली में 5वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार-2023 के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ राज्य की श्रेणी में उत्तर प्रदेश को द्वितीय स्थान तथा जनपद बांदा को Best District (North Zone) के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में ‘जल शक्ति’ की दिशा में अनेक अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं. यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जल संरक्षण, प्रबंधन और जनसहभागिता को प्राथमिकता देने का ही प्रतिफल है. प्रदेश वासियों एवं जल संरक्षण व संवर्धन के इस पवित्र कार्य में संलग्न सभी जन को हार्दिक बधाई!’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक