नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बीच देशभर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. देशवासी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के खुशी में डूबे है. इस बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी है.
राष्ट्रपति कोविंद ने लिखा कि जन्माष्टमी के अवसर पर शुभकामनाएं. ‘निष्काम कर्म’ के अपने संदेश में योगेश्वर श्री कृष्ण ने परिणाम की चिंता किए बिना कर्म पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया है. यह भावना हमारे सभी कोरोना योद्धाओं के कार्य में झलकती है. यह पर्व सभी के जीवन में स्वास्थ्य और समृद्धि का संचार करे.
जन्माष्टमी के अवसर पर शुभकामनाएं। ‘निष्काम कर्म’ के अपने संदेश में योगेश्वर श्री कृष्ण ने परिणाम की चिंता किए बिना कर्म पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया है। यह भावना हमारे सभी कोरोना योद्धाओं के कार्य में झलकती है। यह पर्व सभी के जीवन में स्वास्थ्य और समृद्धि का संचार करे।
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 12, 2020
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन पर्व पर शुभकामनाएं. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट के अंत में जय श्री कृ्ष्ण भी लिखा है.
सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!
Best wishes on the auspicious occasion of Janmashtami. Jai Shri Krishna!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 11, 2020
गौरतलब है कि हर साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को ही कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है. इस साल रोहिणी नक्षण परिवर्तित होन की वजह से 11 अगस्त को भी जन्माष्टमी मनाया गया. और आज 12 अगस्त को भी जन्माष्टमी मनाया जा रहा है. भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद अष्टमी तिथि में रोहिणी नक्षत्र में अर्ध रात्रि को हुआ था. इसलिए अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाते हैं. लेकिन इस बार अष्टमी तिथि में रोहिणी नक्षत्र संयोग नहीं बना.
इसे भी पढ़े- श्री कृष्ण जन्माष्टमी किस तिथि को मनाएंगे, असमंजस में हैं श्रद्धालु, जानिए इस खबर में …
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23 लाख 29 हजार 639 हो गई है. जिसमें 6 लाख 43 हजार 948 सक्रिय मामले हैं. देश में अब तक कोरोना से 46 हजार 91 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 60 हजार 963 नए मामले सामने आए हैं. वहीं एक दिन में 834 लोगों की मौतें हुईं है.
कोरोना की रफ्तार को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक रूप से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, गणेश उत्सव पर पहले ही रोक लगाने का ऐलान कर दिया था. मंदिरों में एक बार में केवल पांच श्रद्धालुओं को ही दर्शन की इजाजत दी गई है.