जयपुर। देशभर के किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि चार राज्यों के मुख्यमंत्री राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलना चाहते हैं लेकिन उन्हें समय नहीं दिया जा रहा है. राष्ट्रपति दबाव में है.

गहलोत ने कहा कि पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्रियों ने राष्ट्रपति से मिलने का अनुरोध किया था. राष्ट्रपति इतने दबाव में हैं कि चार मुख्यमंत्री उनसे मिलना चाहते थे, लेकिन वह उनसे नहीं मिल सके. ऐसा मेरा मानना है.

राष्ट्रपति से मिले थे राहुल समेत तीन नेता

राहुल गांधी के नेतृत्व में तीन नेताओं ने गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दो करोड़ हस्ताक्षर वाला पत्र सौंपा था. नेताओं ने राष्ट्रपति से संसद का संयुक्त सत्र बुलाकर कृषि कानूनों का वापस लेने की मांग की. राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि आपके पास एक अक्षम शख्स है, जो कुछ भी नहीं समझता और सिस्टम को उन तीन-चार लोगों के पक्ष में चला रहा है, जो सब समझते हैं.