रायपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर राज्यपाल बलरामदास जी टंडन, मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने राष्ट्रपति का स्वागत किया. राष्ट्रपति माना स्थित शहीद स्मारक भी पहुंचे जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि भी दिया. राष्ट्रपति बनने के बाद कोविंद की यह पहली छत्तीसगढ़ यात्रा है.
राष्ट्रपति आज शाम राज्योत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे. नया रायपुर स्थित पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी औद्योगिक परिसर में आयोजित पांच दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम के समापन समारोह के वे मुख्य अतिथि हैं. वे छह नवम्बर को छत्तीसगढ़ के महान समाज सुधारक संत गुरू बाबा घासीदास की जन्मस्थली और तपोभूमि गिरौदपुरी जाएंगे.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=_orKaYcO6ZM[/embedyt]