mrityunjay tiwari Mallikarjun Kharge Bihar tour पटना। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने आज पटना में मीडिया से बात की और कहा, मिथुन चक्रवर्ती एक फिल्म कलाकार हैं, हीरो हैं, इसलिए उन्हें ऐसा बोलना चाहिए जो सबको स्वीकार्य हो। अब अगर वो बीजेपी समर्थक बनकर प्रवचन देने देंगे तो यह निराशाजनक है क्योंकि उनके चाहने वाले सिर्फ़ बीजेपी समर्थकों तक सीमित नहीं हैं। ऐसा करके वो अपना कद कम कर रहे हैं। एक कलाकार के तौर पर उन्हें उस दायरे में रहना चाहिए। कलाकारों से ऐसी भाषा की उम्मीद नहीं की जाती जो विध्वंसक हो या नफरत फैलाती हो।
हर पार्टी का अपना कार्यक्रम होता है…”
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बिहार दौरे पर कहा, “कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आते हैं तो क्या बुराई है? कांग्रेस इंडिया गठबंधन का हिस्सा है और चुनाव लड़ रही है। चाहे कांग्रेस अध्यक्ष हों या पार्टी के दूसरे नेता, वे अपनी पार्टी के कार्यक्रमों के लिए आ रहे हैं। हर पार्टी का अपना कार्यक्रम होता है…”
राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
आप को बता दें कि वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद हुई हिंसा के बाद अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। असम के सिलचर में बराक सांस्कृतिक महोत्सव में शामिल होने आए दिग्गज अभिनेता ने यह टिप्पणी की।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें