भुवनेश्वर : भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज कटक में आदिकवि सरला दास की जयंती समारोह में शिरकत की और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को कलिंग रत्न पुरस्कार-2024 प्रदान किया।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने आदिकवि सरला दास को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आदिकवि सरला दास ने महाभारत की रचना करके भारतीय साहित्य को समृद्ध किया है। उन्होंने महान कवि की जयंती मनाने और विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए ‘सरला साहित्य संसद’ की सराहना की।
राष्ट्रपति ने धर्मेंद्र प्रधान को कलिंग रत्न पुरस्कार प्राप्त करने पर बधाई दी। उन्होंने साहित्यिक पुरस्कार ‘सरला सम्मान’ प्राप्त करने वाले बिजय नायक को भी बधाई दी।
राष्ट्रपति ने कहा कि हमारी विविधता इंद्रधनुष की तरह है। हमारी एकता सदियों से बहुत मजबूत रही है। हमारी कई भाषाएँ हैं, लेकिन भावना एक है। दुनिया इस बात से चकित है कि इतनी सारी भाषाओं और इतने सारे धर्मों के बीच भारत कैसे एकजुट और एकीकृत बना हुआ है।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय भाषाओं ने भारतीय शिक्षा परंपरा को समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह प्रसन्नता की बात है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में मातृभाषा में शिक्षा प्रदान करने पर ज़ोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मातृभाषा में शिक्षा बच्चों को अपनी संस्कृति और परंपरा से जुड़ने में मदद कर सकती है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी मातृभाषा के अलावा अन्य भाषाएँ भी सीखनी चाहिए।
- दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: दिल्ली में BS-6 नियम लागू, गणतंत्र दिवस परेड में इस बार भी नहीं दिखेगी दिल्ली की झांकी, दिल्ली में संपत्ति पंजीकरण होगा पूरी तरह डिजिटल, दिल्ली सरकार ला रही नया कानून, दिल्ली हाई कोर्ट: बिजली तक पहुंच एक मौलिक अधिकार
- ‘कुछ लोग मानसिक संतुलन खो बैठे हैं…’, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर CM देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण को घेरा
- सड़क हादसे में मां-बेटे की मौतः डीजल टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, घटना के बाद लगी भीषण आग
- सतना HIV संक्रमित ब्लड मामले में कार्रवाई: ब्लड बैंक प्रभारी समेत दो टेक्नीशियन निलंबित, पूर्व सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस
- IND vs SA 5th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला, जानिए कैसा है अहमदाबाद की पिच का हाल और हेड टू हेड रिकार्ड समेत मैच से जुड़ी सभी जरूरी अपडेट्स



