लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. नृत्य गोपाल दास श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा पहुंचे थे. जहां उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई. इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया. जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें ऑक्सीजन लगाया गया है. आगरा के सीएमओ और तमाम डॉक्टर्स नृत्य गोपाल दास के इलाज के लिए पहुंचे हैं.

इस खबर के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंत नृत्य गोपाल दास, उनके समर्थकों और मथुरा के जिलाधिकारी से बात की है. सीएम योगी ने मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर नरेश त्रेहान से बात की है. उन्होंने महंत नृत्य गोपाल दास को जरूरी मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.

बता दें कि नृत्य गोपाल दास हर साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए मथुरा जाते हैं. इस साल भी मथुरा यात्रा पर गए थे. इस दौरान आज उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया. उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.

इसे भी पढ़े-BREAKING : भारत में कोरोना का कहर, मृतकों का आंकड़ा 47 हजार के पार, 24 घंटे में रिकार्ड 66 हजार नए मरीज आए सामने…

भारत में लगभग 24 लाख कोरोना केस

भारत में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 24 लाख के करीब पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में करीब 66 हजार 96 हजार नए मामले सामने आए हैं और 942 लोगों की मौत हो गई है. वहीं अब तक कोरोना से 47 हजार 33 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से अब तक 16 लाख 95 हजार 982 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 6 लाख 53 हजार 622 है.