दिल्ली. अक्सर नेता अपने ऊटपटांग बयानों के लिए लोगों का निशाना बनते रहते हैं. कुछ नेताओं की आदत ही होती है ऐसे बयान देकर चर्चा में बने रहने की. ऐसे ही एक देश के राष्ट्रपति हैं फिलीपींस के राष्ट्रपति राड्रिगो दुतेर्ते. ये अक्सर अपने उल्टे सीधे बयानों के लिए पूरी दुनिया में अपनी किरकिरी करा चुके हैं. जानते हैं इनका ताजा कारनामा क्या है.

दिल्ली में आसियान देशों का सम्मेलन हो रहा है. इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली में इकट्ठा हुए हैं. इसी में भाग लेने फिलीपींस के राष्ट्रपति राड्रिगो दुतेर्ते भी पहुंचे हैं. अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर दुतेर्ते ने इस बार भी परंपरा कायम रखी. गणतंत्र दिवस के दिन इंडिया बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप फिलीपींस आइए मैं आपके लिए 42 हूरों की व्यवस्था करता हूं. मैं आईएसआईएस की तरह मरने के बाद भले ही 72 हूरों की सुविधा न दे पाऊं लेकिन अगर आप फिलीपींस आते हैं तो मैं आपके लिए 42 परियों की व्यवस्था जरूर कर दूंगा.

भले ही फिलीपींस में पर्यटन की संभावनाओं पर दुतेर्ते को बोलने के लिए बुलाया गया हो लेकिन उनके ऊटपटांग बयान से देश में पर्यटन के बारे में कम लेकिन दुतेर्ते के बारे में खूब चर्चा हो रही है. खास बात ये है कि वे पहले भी ऊटपटांग बयानों के लिए जाने जाते हैं. पिछले साल उन्होंने कहा था कि मिस यूनीवर्स से दुष्कर्म करने वाले को वे बधाई देंगे. इसके अलावा वे दुष्कर्म पीड़ित महिला को बेहद खूबसूरत कहकर भी आलोचना का शिकार हो चुके हैं.

दुतेर्ते की पहचान एक बड़बोले और जबान फिसलने वाले नेता के रुप में होती है. उनके बयान न सिर्फ उनके देश को बल्कि उनके पद को भी आलोचना का केंद्र बनाते हैं. वैसे उनके इस बयान की भी आलोचना शुरु हो गई है.