दिल्ली। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए दुनियाभर के देश अपने अपने तरीके से काम कर रहे हैं। कई देशों ने लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। अब कुछ देश इसका सख्ती से पालन कराने में लगे हैं।
इस बीच फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने अपने देश की पुलिस को दो टूक आदेश देते हुए कहा है कि जो भी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पकड़ा जाए या प्रशासन के लिए किसी किस्म की कोई परेशानी खड़ी करे उसे तुरंत गोली मार दी जाए। दुतेर्ते ने देश के सुरक्षाकर्मियों से कहा कि ये पूरे देश में सख्ती से लागू किया जाय और सभी के लिए अंतिम चेतावनी है।
अपने सख्त फैसलों के लिए मशहूर फिलीपींस के राष्ट्रपति ने साफ आदेश दिया है कि अगर किसी ने भी स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टरों के साथ अभद्रता की या उन्हें दिक्कत पैदा की तो इसे बेहद गंभीर अपराध माना जाएगा और ऐसा करने वाले को सीधे गोली मारने का आदेश देता हूं। रोड्रिगो दुतेर्ते इससे पहले भी गोली मारने का आदेश दे चुके हैं।