नई दिल्ली। आज ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर मुस्लिम समाज को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने कहा कि मुहम्मद साहब की शिक्षा के अनुसार हम सब समाज की खुशहाली और अमन चैन के लिए कार्य करें।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “पैगम्‍बर मुहम्‍मद (स.) के जन्‍मदिन, मिलाद-उन-नबी के पाक मौके पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को मुबारकबाद देता हूं। पैगम्‍बर मुहम्‍मद की शिक्षाओं के अनुसार, आइए, हम सब, समाज की खुशहाली और देश में अमन व सुकून के लिए कार्य करें।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्वीट कर मुस्लिम समाज के लोगों को बधाई दी है। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने सभी के स्वस्थ और प्रसन्न रहने की कामना जताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएँ। आशा है कि यह दिन सभी ओर करुणा और भाईचारा कायम रखे। सब लोग स्वस्थ और प्रसन्न रहें। ईद मुबारक!”

राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर सभी को ईद की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि, “#EidMiladUnNabi के अवसर पर, दयालुता और भाईचारे की भावना एक और सभी का मार्गदर्शन कर सकती है। हार्दिक शुभकामनाएं। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की दिल से मुबारकबाद!”