कानपुर देहात. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद शुक्रवार को अपने पैतृक गांव परौंख पहुंचे. जहां उन्होंने आयोजित विशेष जनसभा को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने कई जगहों का भ्रमण किया और पुराने दिनों को याद किया. इस दौरान उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सविता कोविंद, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ समेत मंत्री और अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

इससे पहले उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के कानपुर देहात स्थित उनके पैतृक गांव परौंख पहुंचने पर उनका स्वागत किया. इस दौरान भावनात्मक भाव में राष्ट्रपति ने झुककर अपनी जन्मभूमि को सम्मान देने के लिए मिट्टी को छुकर प्रमाण किया. वहीं कानपुर देहात में अपने पैतृक गांव परौंख पहुंचने पर राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी की.

पथरी माता मंदिर में की पूजा

इसके बाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पाथरी माता मंदिर में दर्शन किया. इसके बाद वे अंबेडकर भवन पहुंचे. जहां उन्होंने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया.

पैतृक घर का भी किया दौरा

इसके अलावा राष्ट्रपति ने पीएम के साथ अपने पैतृक घर का दौरा किया. जिसे सार्वजनिक उपयोग के लिए दान कर दिया गया है, जो कि एक सामुदायिक केंद्र – मिलन केंद्र में परिवर्तित हो गया है.

इसे भी पढ़ें : यूपी को मिले 11 नए राज्यसभा सांसद : भाजपा से 8, सपा से समर्थित सहित 3 सांसद निर्विरोध चुने गए