नई दिल्ली. इन दिनों देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हिमाचल प्रदेश के दौरे पर है. इस दौरान राष्ट्रपति पर्यटन विकास निगम के एक रेस्त्रां में अचानक पहुंच गए. जिससे सभी लोग हैरान हो गए.वहां राष्ट्रपति के साथ उनका पूरा परिवार मौजूद था. जो 6 दिन के लिए हिमाचल प्रदेश के दौरे पर है.रेस्त्रां में कोविंद अपने परिवार के साथ नाश्ता किए. सभी लोगों से मिला भी. अधिकारियों ने बताया कि पीटरहॉफ से लौटते हुए कोविंद और उनकी पत्नी सरिता आशियाना रेस्त्रां गए और उन्होंने वहां पर चाय और स्नैक्स खाया.राष्ट्रपति की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां उपस्थित हो गए. राष्ट्रपति ने लोगों का अभिवादन किया और नाश्ते का 750 रुपए बिल भी चुकाया. राष्ट्रपति आशियाना रेस्ट्रोरेन्ट के पास उनके साथ राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी मौजूत थे. आशियाना से बाहर आए महामहिम गाड़ी छोड़ पैदल ही रिज मैदान की सैर करने निकले. राष्ट्रपति ने रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष उन्हें नमन भी किया.राष्ट्रपति को देख सैलानियों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. उनकी झलक पाने के लिए लोग काफी उत्साहित नजर आए. राष्ट्रपति ने भी लोगों का अभिनन्दन स्वीकार किया.राष्ट्रपति की गाड़ियों का काफिला रिंग रोड पर ही खड़ा रहा. उनकों अहसास हुआ कि उनके काफिला से लोगों को परेशानी हो रही है. जिसके बाद राष्ट्रपति ने अधिकारियों से गाड़ियों की संख्या 17 से घटाकर चार करने के लिए कहा.उन्होंने उस दौरान बुक शॉप से दो किताबें भी खरीदीं. राष्ट्रपति के अचानक पहुंचने और बिल चुकाने से रेस्त्रां के कर्मी बेहद खुश दिखे.
अपने पोते-पोती को शिमला में एक किताबों की दूकान में लेकर गया; गर्मी की छुट्टियों में उनके पढ़ने के लिए किताबें ख़रीदीं। हमारे देश में डिजिटल पेमेंट को अपनाने में हो रही बढ़ोतरी को देख कर खुशी हुई — राष्ट्रपति कोविन्द pic.twitter.com/QjDSCvWAHW
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 22, 2018