अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला आज से शुरू . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 37वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करेंगी.
मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एमडी सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार से 18 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस मेले में इस बार थीम स्टेट गुजरात और भागीदार देश तंजानिया है. सांस्कृतिक भागीदारी पूर्वोत्तर राज्यों की रहेगी. गुजरात की लोककलाओं के साथ मेले में विदेशी कॉर्नर पर पर्यटक तंजानिया की हस्तशिल्प से रूबरू होंगे. मेले में 46 देश भाग ले रहे हैं. पर्यटन विभाग की ओर से दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और सेवारत रक्षाकर्मी और पूर्व सैनिकों की टिकट पर 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी.
मेला परिसर में प्रतिदिन परिक्रमा जैसे बैंडस की शानदार प्रस्तुतियां, पदमश्री उस्ताद अहमद हुसैन और उस्ताद मोहम्मद हुसैन की भावपूर्ण सूफी प्रस्तुति, गीता राबड़ी की शास्त्रीय गुजराती लोक प्रस्तुति, नार्थ ईस्टर्न बैंडस, इंटरनेशनल फ्यूजन, कैलाश खेर की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति भी होगी. वीआइपी गेट के पास हरियाणा और गुजरात की पारंपरिक जीवनशैली को दर्शाते हुए अपना घर भी बनाया गया है.
मेले में यह देश हैं भागीदार
37वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में बोत्सवाना, कोमोरोस, इस्यातिनी, इथियोपिया, गाम्बिया, घाना, गिनी बिसाऊ, केन्या, मेडागास्कर, मलावी, माली, मोजाम्बिक, नामीबिया, नाइजीरिया, प्रिंसिपी, सेनेगल, सेशेल्स, टोगो, युगांडा, जान्थिया, जिम्बाब्वे, अल्जीरिया, आर्मेनिया, बांग्लादेश, बेलारूस, कांगो, डोमिनिकन, मिस, एस्टोनिया, आयरलैंड, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, लेबनान, मॉरीशस, म्यांमार, नेपाल, रूस, श्रीलंका, सीरिया, थाईलैंड, ट्यूनीशिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, उज्बेकिस्तान, भूटान, कैमरून और जॉर्डन सहित 50 देश हिस्सा ले रहे हैं. संयुक्त गणराज्य तंजानिया साझेदार राष्ट्र के रूप में भाग ले रहा है.
उद्घाटन समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पर्यटन मंत्री कंवरपाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा समेत स्थानीय विधायक और आमंत्रित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.