पिछले 75 दिनों से रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. इस बीच मॉस्को में आज 9 मई को विक्ट्री डे परेड होगा. इसी बीच खबर मिल रही है कि राष्ट्रपति Vladimir Putin की कथित गर्लफ्रेंड और पूर्व जिमनास्ट Alina Kabaeva प्रेग्नेंट हैं. जिससे रूस के राष्ट्रपति Vladimir Putin के जल्द पिता बनने की अफवाहें एक बार फिर जोर पकड़ लिया है.

बता दें कि इस साल पिता बनने वाले पुतिन इस साल अक्‍टूबर में 70 साल के होने जा रहे हैं और पूर्व ओलंपिक जिमनास्‍ट अलीना से उनके दो बच्‍चे पहले से ही हैं. राष्ट्रपति पुतिन अब और बच्‍चे नहीं चाहते थे और यही वजह है कि इस खबर के आने के बाद वह हैरान हैं.

पिता बनने की खबरें सुन पुतिन हुए परेशान

रूसी न्‍यूज चैनल के हवाले से बताया है कि 38 वर्षीय Alina Kabaeva प्रेग्नेंट हैं. हालांकि व्लादिमीर पुतिन यह जानकर दंग रह गए कि वो पिता बनने वाले हैं और उनकी प्रेमिका फिर से प्रेग्नेंट है. रिपोर्ट के अनुसार, विक्ट्री डे परेड की तैयारी में जुटे पुतिन को जब अलीना काबेवा की प्रेग्नेंसी की बात पता चली तो वो भड़क गए हैं, क्योंकि इसको लेकर वो पहले से तैयार नहीं थे और उन्होंने कोई योजना नहीं बनाई थी. सूत्रों के अनुसार, पुतिन विक्ट्री डे परेड के दौरान अपनी मिसाइलों को प्रदर्शित करने वाले प्रतियोगिता में कोई बाधा नहीं डालना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें – See Photos : छोटी ड्रेस में वॉक पर निकली Shefali Jariwala, हॉट अवतार को देखकर फैंस के उड़े होश…

पुतिन ने अभी तक यह नहीं माना है कि अलीना के साथ उनका कोई रिश्‍ता है. अलीना रूस में एक मीडिया ग्रुप की बॉस हैं और इससे पहले कहा जा रहा था कि वह स्विटजरलैंड में रह रही हैं. एक स्‍थानीय अखबार ने खुलासा किया था कि अलीना को साल 2015 में स्विटजरलैंड में और साल 2019 में मास्‍को में दो बेटे हुए थे. यूक्रेन की जंग के बीच अब अलीना पर भी यूरोपीय देशों के प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है.

लंबे समय से है पुतिन और अलीना के रिश्ते

Vladimir Putin लंबे समय से 38 साल की पूर्व जिम्नास्ट Alina Kabaeva को डेट कर रहे हैं. बता दें कि अलीना एक जिम्नास्‍ट रही हैं और उन्‍होंने ओलंपिक में दो बार गोल्‍ड मेडल, 14 विश्‍व चैंपियनशिप और 25 यूरोपीय चैंपियनशिप जीते हैं. जिमनास्‍ट के खेल से रिटायर होने के बाद अलीना राजनीति में शामिल हो गईं. खेल से रिटायर होने के बाद अलीना राजनीति में शामिल हो गईं और पुतिन की यूनाइटेड रसिया पार्टी से सांसद बनीं.

इसे भी पढ़ें – इस मशहूर न्यूज एंकर और सोशल मीडिया मेम्स के बादशाह की तीसरी शादी टूटने के कगार पर, अपने से आधी उम्र की लड़की से किया था निकाह, पत्नी ने लगाए ये गंभीर आरोप …

अलीना ने सिंगर बनने की भी काफी कोशिश की थी, लेकिन सफल न हो सकीं. साल 2007 से 2014 तक अलीना कबेवा रूसी संसद के निचले सदन की डिप्टी स्टेट ड्यूमा रह चुकी हैं. इसके अलावा अलीना सितंबर 2014 में रूस की नेशनल मीडिया ग्रुप के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की चेयरवुमेन पद पर नियुक्त की गई थीं.

Vladimir Putin का जन्म साल 1952 में सेंट पीटर्सबर्ग में हुआ था. साल 1975 में पुतिन रूसी सीक्रेट एजेंसी केजीबी में शामिल हुए और फिर राष्ट्रपति बनने का सफर तय किया. कभी सीक्रेट एजेंट रहे पुतिन की पर्सनल लाइफ भी काफी सीक्रेट है और अपनी फैमिली को दुनिया से छिपाकर रखते हैं.