लखनऊ. विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा गुरुवार को लखनऊ पहुंचे, जहां पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने उनका स्वागत किया. लखनऊ के समाजवादी पार्टी कार्यालय में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा और सपा प्रमुख ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की. इस दौरान यशवंत सिन्हा ने कहा कि चुनी हुई सरकारों को गिराया जा रहा है, भारत को आज खामोश राष्ट्रपति नहीं चाहिए, क्या मौजूदा राष्ट्रपति के समाज का उत्थान हुआ?

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम यशवंत सिन्हा का स्वागत करते हैं, विपक्ष ने देश को अच्छा उम्मीदवार दिया है. आज सरकारें खोखली सी हैं सरकार को दिशा दिखाने वाला कोई नहीं है. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि जिन हालात में देश गुजर रहा है, यशवंत सिन्हा से बेहतर कोई नहीं जानता. राष्ट्रपति पद पर रहकर सरकार को दिशा दिखाने के लिए इनसे बेहतर कोई प्रत्याशी नहीं है. इस पद की लड़ाई को स्वीकार करने की बधाई. 

वहीं यशवंत सिन्हा ने कहा कि बड़ी-बड़ी घटनाओं पर पीएम बोलते नहीं हैं. संविधान के मूल्यों की रक्षा नहीं हो रही है. एक दिन हम पाएंगे कि संविधान नष्ट हो गया. समाज में अभी इंसाफ नहीं मिल रहा है. वो बंटे हुए समाज से वोट पाने की आशा रखते हैं. राष्ट्रपति को अपना कर्तव्य निभाना होगा. राष्ट्रपति को अपनी शक्ति का प्रयोग करना होगा. मैं सिर्फ संविधान के प्रति जवाबदेह रहूंगा.

इसे भी पढ़ें – राष्ट्रपति चुनाव 2022 : यशवंत सिन्हा की उम्मीदवारी से विपक्ष एकजुट, पर अब भी आसान नहीं जीत की राह !

सिन्हा ने कहा कि देश का नागरिक किसी भी फॉरम पर इंसाफ के लिए नहीं जा पाएगा. आज कहीं इंसाफ नहीं मिल रहा है. उन्होंने धारा 370 और सीएए का भी जिक्र किया. यशवंत सिन्हा ने कहा कि धारा 370 का मामला 2019 में सुप्रीम कोर्ट में गया, लेकिन 2022 आ गया, उसकी सुनवाई कब होगी, किसी को नहीं पता. सीएए कानून आया, उसके खिलाफ कोर्ट में कब सुनवाई होगी, नहीं पता.

इस दौरान यशवंत सिन्हा ने जुबैर की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए नाजायज बताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष की उम्मीदवार कभी देश की आर्थिक स्थिति, विदेश स्थिति या सामाजिक स्थिति पर नहीं बोलती हैं. सरकार में संवाद एकतरफा है, राष्ट्रपति उम्मीदवार से ऐसी उम्मीद क्यों करें? इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत को खामोश रहने वाला राष्ट्रपति नहीं, बल्कि हर मुद्दे पर राय रखना वाला चाहिए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक