नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल के स्वास्थ्य स्तर में सुधार न होने के चलते उन्हें काठमांडु अस्पताल से दिल्ली के एम्स अस्पताल में रेफर किया गया. कल पैडोल के ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट के बाद उन्हें त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

जांच में पता चला कि राष्ट्रपति के फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया है, इसका पता चलने के बाद एयर एंबुलेंस में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली ले जाया गया.

नेपाल के पीएम ने की थी मुलाकात

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ भी कल राम चंद्र पौडेल के स्वास्थ्य की जानकारी लेने उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे. वहां उन्होंने राष्ट्रपति पौडेल का हालचाल जाना. राष्ट्रपति पौडेल एक महीने के भीतर दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं. अप्रैल के शुरुआत में राष्ट्रपति को पेट में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.