शब्बीर अहमद,भोपाल/अजयारविंद नामदेव,शहड़ोल। राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार मध्यप्रदेश आ रहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शहडोल में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस में शिरकत करेंगी. लगभग 3 घंटे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आदिवासी बाहुल्य जिला शहडोल के लालपुर में बिताएंगी. आयोजन को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है. सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान खुद तैयारियों का जायजा लेने अचानक शहडोल पहुंच गए थे. 14 नवंबर की शाम तक प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां को पूर्ण कर लिया है. इस कार्यक्रम में विंध्य और महाकौशल से लगभग 1 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. इन्हें लाने के लिए 2500 से ज्यादा बसों को लगाया गया है. राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगभग 2 हजार जवानों की तैनाती की गई है. 18 से ज्यादा आईपीएस यहां की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे.
भोपाल में राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा से पहले धारा 144 लागू कर दिया गया है. मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से 3 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन पर बैन लगाया गया है. रेड जोन, नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. 16 नवंबर तक आदेश प्रभावित रहेगा. आदेश का उल्लंघन करने वालों पर धारा 188 के तहत कार्रवाई होगी. इंटेलिजेंस डीसीपी विजय भागवानी ने आदेश जारी किया है.
जनजातीय गौरव दिवस पर एमपी में सरकारी अवकाश: सरकारी दफ्तर, स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद, आदेश जारी
इसके साथ ही राष्ट्रपति दौरे के चलते भोपाल में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. मंगलवार को एयरपोर्ट से राजभवन तक दोपहर 3 बजे से कई मार्ग डायवर्ड रहेंगे. इंदौर, उज्जैन से आने वाली बसों का लालघाटी की तरफ प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. लालघाटी से रेतघाट के साथ पॉलिटेक्निक की तरफ यातायात प्रतिबंधित रहेगा. राजभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शाम 6 बजे से पॉलिटेक्निक चौराहे से गांधी पार्क तिराहे तक यातायात दबाव अधिक रहेगा. आम जनता असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू लगभग पौने 1 बजे जबलपुर से शहडोल पहुंचेंगी. कार्यक्रम स्थल लालपुर में ही राष्ट्रपति के भोज की तैयारी की गई है. मध्यप्रदेश की धरती में राष्ट्रपति को जो भोजन परोसा जाएगा, उसमें भी जनजातीय पकवानों की झलक देखने को मिलेगी. जो राष्ट्रपति के साही भोज को बेहद खास बनाएगी.
हेलीपैड से उतरने के बाद जैसे ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ेंगी, उन्हें पहले जनजातीय समुदाय के रहन सहन की झलक देखने को मिलेगी. प्रदेश सरकार ने इसके लिए खास तैयारी की है. खपरैल घर के साथ साथ जनजातीय समुदाय के अराध्य देव बड़ा देव और शेर को भी बनाया गया है. कार्यक्रम के एक दिन पहले पंडा बुलाकर बड़ा देव की स्थापना भी कार्यक्रम स्थल पर कराया गया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्वागत के लिए खास नृत्य भी तैयार किए गए हैं. इनमें जनजातीय नृत्य में मुख्य महदल, शैला, कर्मा को शामिल किया गया है. यह दल खास तैयारियों के साथ राष्ट्रपति के आगमन पर अपनी प्रस्तुति देगा. इसके अलावा देश की आजादी में योगदान देने वाले जनजातीय समुदाय के शहीदों की प्रदर्शनी और एक जिला एक उत्पाद की तैयारी भी राष्ट्रपति को दिखाया जाएगा.
राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगभग 2 हजार जवानों की तैनाती की गई है. 18 से ज्यादा आईपीएस यहां की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे. कार्यक्रम के दौरान नेशनल हाइवे 45 को डायवर्ट किया गया है. यहां से भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से रोक दिया गया है. राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए आसपास के गांवों में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक